पटना: जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी बाकी की सीटों पर सामान्य विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘बिहार के हालात पर टीवी चौनलों के किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जन अधिकार पार्टी बिहार की जनता की पहली पसंद है।’
‘पटना को एशिया का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे’
जाप अध्यक्ष ने कहा, ‘पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम पटना की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पटना के दोनों सांसद, अधिकतर विधायक, शहरी विकास मंत्री और मेयर भाजपा के हैं, लेकिन फिर भी पटना देश का सबसे गंदा शहर है। हम सत्ता में आए तो 3 साल के भीतर पटना को एशिया का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।’ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘40 विधानसभा क्षेत्रों में हमारी मतदान केंद्र स्तर तक कमेटी तैयार हो गई है और अगले 2 सप्ताह में 60 और विधानसभा क्षेत्रों में कमेटी तैयार हो जाएगी।’
‘हमारी पार्टी किसी अपराधी को टिकट नहीं देगी’
पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी अगले सप्ताह प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी और सितंबर के अंतिम सप्ताह में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी 80 टिकट युवाओं और 30 टिकट महिलाओं को देगी।’ उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी किसी अपराधी को टिकट नहीं देगी। पप्पू यादव ने जेईई और नीट परीक्षा पर विपक्षी पार्टियों पर भी सवाल उठाए हैं। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद सहित कई नेता मौजूद रहे।