Thursday, January 09, 2025
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Bihar Elections: मधुबनी की चुनावी रैली में नीतिश पर हुआ प्याज से हमला, जानिए क्या बोले तेजस्वी

Bihar Elections: मधुबनी की चुनावी रैली में नीतिश पर हुआ प्याज से हमला, जानिए क्या बोले तेजस्वी

बिहार में जारी विधानसभा चुनाव में प्याज की बढ़ती कीमतें एक बड़ा मुद्दा है। विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमलावर हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 04, 2020 8:11 IST
Nitish Kumar
Image Source : FILE Nitish Kumar

बिहार में जारी विधानसभा चुनाव में प्याज की बढ़ती कीमतें एक बड़ा मुद्दा है। विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच मंगलवार को बिहार के मधुबनी जिले में हुई एक रैली के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर प्याज फेंका। नीतिश यहां की हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के समर्थन में गणगौर गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। चुनावी रैली में नीतिश पर प्याज फेंके जाने की घटना के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। नीतीश की ओर प्याज फेंके जाने पर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया तथा उनके सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और उन्हें अपने घेरे में ले लिया।

नीतिश पर प्याज अटैक के बाद अब इस घटना की निंदा की जा रही हैै। सबसे बड़ा बयान नीतिश के मुख्य प्रतिद्वंदी तेजस्वी यादव की ओर से आया। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा 'आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।'

नीतीश बोले, ‘हां खूब फ़ेंको’

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोई भी उनपर कुछ भी फेंकना चाहता है, उसका स्वागत है। नीतीश ने कहा, ‘हां खूब फ़ेंको ।’ अपने भाषण में आगे नीतीश ने लोगों को आश्वासन दिया कि यदि वे राज्य में सत्ता में लौटते हैं तो किसी को भी नौकरी की तलाश के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि यहां रोजगार के भारी अवसर पैदा होंगे। हालांकि उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को जनसभा में प्याज फेंकने और उपद्रव करने वालों को छोड़ देने और उन पर ध्यान नहीं देने को कहा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement