Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. नीतीश कुमार की ऑनलाइन ‘निश्चय संवाद’ रैली, 'हम काम करनेवाले लोग हैं, प्रचार नहीं करते '

नीतीश कुमार की ऑनलाइन ‘निश्चय संवाद’ रैली, 'हम काम करनेवाले लोग हैं, प्रचार नहीं करते '

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 07, 2020 17:51 IST
Live: नीतीश कुमार की ऑनलाइन ‘निश्चय संवाद’ रैली
Image Source : PTI/FILE Live: नीतीश कुमार की ऑनलाइन ‘निश्चय संवाद’ रैली

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने 'निश्चय संवाद रैली' के जरिए बिहार की जनता को संबोधित किया। यह रैली ऑनलाइन हुई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित जनता दल युनाइटेड (JDU) के कार्यालय से ही बिहार की जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह पहली चुनावी रैली है।

नीतीश कुमार की 'Nischay Samvad' रैली Live

Auto Refresh
Refresh
  • 2:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोग शिक्षा पर बात करते हैं लेकिन एक पढ़ी लिखी लड़की के साथ क्या हुआ.. वह कौन है? किनकी पौत्री है..भूल गए कि दरोगा बाबू ने कितनी मदद की थी? रामलखन बाबू का पौत्र जयवर्धन के साथ क्या हुआ? जिन लोगों ने आपकी मदद की आपने उनके साथ क्या किया? मुझे पूरा भरोसा है बिहार के लोग इस बात को याद रखेंगे: नीतीश कुमार

  • 2:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अभिनेता सुशांत राजपूत को सीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी, कहा- सीबीआई जांच में सब सामने आएगा, सुशांत जी के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा... हमें पूरा भरोसा है कि न्याय मिलने से संतोष का भाव पैदा होगा। ये एक परिवार की बात नहीं है.. कोरोड़ों लोगों को उनसे लगाव था-नीतीश कुमार

  • 2:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नयी पीढ़ी तक के लोगों को बापू के विचारों को पहुंचाना होगा, सिद्धांत के बिना राजनीति, काम के बिना धन, विवेक के बिना सुख, चरित्र के बिना ज्ञान.. मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना पूजा का कोई मतलब नहीं है: नीतीश कुमार

  • 2:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    WHO ने 2018 में प्र्काशित किया था कि शराब कितनी चीज है.. कितनी गंभीर बीमारियां फैलती है... झगड़े, आत्महत्या, अपराध के पीछे भी शराब एक बड़ी वजह है, आजादी की लड़ाई के दौरान बापू ने शराबबंदी की बात कही थी: नीतीश कुमार

  • 2:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ये जान लीजिए महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू हुई है.. इसे हर हाल में बनाए रखेंगे... कुछ लोगों को नाराजगी है.. लेकिन हम अपने फैसले पर डिगे रहेंगे: नीतीश कुमार

  • 2:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आगे अगर मौका मिलेगा तो हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे.. दूर-दराज ग्रामीण इलाकों को नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे से जोड़ेंगे: नीतीश कुमार

  • 2:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्र की उज्जवला योजना, पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है। बिहार के 72 लाख 29 हजार लाभार्थियों को पीएम किसान योजना से लाभ पहुंचा, हमारा मकसद है न्याय के साथ विकास : नीतीश कुमार 

  • 2:16 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जिसके पास ज्ञान नहीं है वो कहते हैं कि क्या करते हैं? कुछ लोगों को नफरत है.. हम जानते हैं... शराबबंदी लागू किया: नीतीश कुमार

  • 2:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    3 अगस्त तक तीन करोड़ 47 लाख पौधारोपण किया गया जबकि लक्ष्य ढाई करोड़ तक का था: नीतीश कुमार

  • 2:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जल, जीवन हरियाली योजना के जरिये पर्यावरण को बचाने का अभियान चलाया: नीतीश कुमार

  • 2:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हम लोगों ने कितना काम किया है... हर घर में नल का जल पहुंचाना...कोई कल्पना नहीं कर सकता है, हर घर तक पक्की नाली और सड़क का काम भी पूरा हुआ है.... टोला संपर्क योजना का काम कुछ बाकी रह गया है वो भी अक्टूबर में खत्म हो जाएगा: नीतीश कुमार

  • 1:57 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जिलों में अल्पसंख्यक विद्यालय की स्थापना की जा रही है। विश्वविद्यालयों में उर्दू के प्राध्यपकों की नियुक्ति कराई जा रही है: नीतीश कुमार

  • 1:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भागलपुर दंगे के पीड़ितों को क्या मिला था? 15 साल सत्ता में रहे? संस्कृत और मदरसा के शिक्षकों की कितनी पिटाई हुई थी? अब देखिए हमने कितना काम किया है.... अब उर्दू के शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है: नीतीश कुमार

  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    12वीं पास करने पर अविवाहित लड़कियों को 10 हजार रुपये, ग्रैजुएशन करने पर अविवाहित हो या विवाहित 25 हजार रूपये  दिया जा रहा है। बच्ची के जन्म लेने से ग्रैजुएशन तक 54 हजार रुपये हम दे रहे हैं: नीतीश कुमार

  • 1:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महिलाओं को आरक्षण दिया, बिहार देश का पहला राज्य जिसने पंचायत स्तर पर महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया: नीतीश कुमार

  • 1:42 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गंगा नदी के किनारे, 13 जिलों में जैविक खेती के लिए कृषि अनुदान दिया जा रहा है: नीतीश कुमार

  • 1:40 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    सरकार द्वारा को जो काम किया जा रहा है उसके कारण उत्पादकता बढ़ी है, पहले क्या होता था। जमीन तो पहले जितनी ही है, वह तो नहीं बढ़ा है: नीतीश कुमार

  • 1:39 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    चावल, गेहूं और मक्का की उत्पादकता बिहार में दोगुनी हो गई है: नीतीश कुमार

  • 1:37 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बिहार में 89 प्रतिशत लोग गांव में रहते हैं और 76 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं, इसीलिए का विकास सबसे ज्यादा विकास करना हमारा कर्तव्य है और हम इसे करते जा रहे हैं: नीतीश कुमार

  • 1:35 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम लोगों ने तीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया। नालंदा, बेतिया और मधिपुरा में बनाया गया है: नीतीश कुमार

  • 1:34 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    IIM गया को जमीन दी गई, AMU के लिए किशनगंज में जमीन दी: नीतीश कुमार

  • 1:33 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हमने NIFT बनवाया, उसके लिए जमीन दी, नालंदा के लिए 10 एकड़ जमीन दी गई, कुर्णिया, मुंगेर और पाटलीपुत्र में तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना की: नीतीश कुमार

  • 1:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हर ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय शुरू किया.. 9 वीं की पढ़ाई एक अप्रैल शुरू होनेवाली थी...कोरोना के चलते पढ़ाई बाधित हुई: नीतीश कुमार

  • 1:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले गांव में जाने पर पता ही नहीं चलता था कि स्कूल कहां है? अब देखिए क्या हाल है? शिक्षकों को बहाल किया, भवनों का निर्माण कराया, जो बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे उन्हें स्कूल भेजने का प्रबंध किया। पांचवीं क्लास के बाद लोग बच्चियों को स्कूल नहीं भेजते थे, पोशाक योजना शुरू किया, फिर लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू किया,, कितना मनोबल ऊंचा हुआ?.. लड़कियों की संख्या हाईस्कूल में बढ़ने लगी: नीतीश कुमार

  • 1:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी? 2012 में हमने कहा था कि सुधार तो बहुत हुआ है लेकिन अगर पूरे तौर सुधार नहीं कर पाएंगे तो वोट मांगने नहीं जाएंगे। हर घर बिजली का कनेक्शन देने का काम किया। 2018 दिसंबर का लक्ष्य रखा था लेकिन दो महीना पहले काम पूरा कर लिया, बिजली घर-घर पहुंच गई तो लालटेन की कोई जरूरत नहीं: नीतीश कुमार

  • 12:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमलोग जब सत्ता में आए थे तो ग्रामीण सड़कों की क्या स्थिति थी? मात्र 835 किमी थी.. 2005 से अबतक 96,500 किमी सड़कों को निर्माण किया गया  : नीतीश कुमार

  • 12:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नयी पीढ़ी को इन सब बातों को बताना होगा नहीं तो गड़बड़ करनेवाले लोग सबकुछ ध्वस्त कर देंगे: नीतीश कुमार

  • 12:55 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले सड़कों की क्या स्थिति थी... गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा.... लेकिन जब हमें काम करने का मौका मिला तो हमने चीजों को दुरुस्त किया... हमने लक्ष्य रखा था राज्य के कोने से राजधानी पटना पहुंचने में 6 घंटे से ज्यादा नहीं लगेंगे। अब हमने इस लक्ष्य को पांच घंटे निर्धारित किया है। सड़कों को दुरुस्त और चौड़ीकरण किया जा रहा है: : नीतीश कुमार

  • 12:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अपराध के मामले में बिहार का स्थान 23वें नंबर पर है, पहले कहां होता था? महिला अपराध में देश में बिहार का 29वां स्थान है, बलात्कार में देश का औसत है उस हिसाब बिहार का स्थान 33वां है, लूट में 19वां स्थान, डकैती में 16वां स्थान, हत्या में 11वां स्थान : नीतीश कुमार

  • 12:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नक्सल पर काबू के लिए हमने क्या किया? आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत पंचायतों में गए और लोगों से संवाद किया, समस्याओं को सुलझाया, सामाजिक सौहार्द का माहौल बनाया: नीतीश कुमार

  • 12:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले लोग शाम होने से पहले घर चले जाते थे, कोई घर के बाहर नहीं निकलता था चंद लोग ऐसे थे जो गाड़ी में चलते थे तो बाहर में राईफल और बंदूक दिखाते हुए चलते थे, सबको कहूंगा कि पुराना फोटो सब जगह उपलब्ध है, बताईए सबको और देखिए पहले क्या होता था और अब क्या है: नीतीश कुमार

     

  • 12:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पति-पत्नी 15 साल राज किये, आज क्या स्थिति है.. क्या हो रहा था.. नरसंहार...आज क्या स्थिति है... क्राइम पर हमारी नीति जीरो टोलरेंस की है, अपराध, भ्रष्टाचारा, कम्युनिलिज्म, इसको हम बर्दाश्त नहीं कर सकते, पहले अपराध होता था कोई गवाह देने के लिए नहीं निकल पाता था, लोग पहले भागते थे गवाही देने से बचने के लिए: नीतीश कुमार

  • 12:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार में नेपाल से पानी आता है, यूपी और एमपी से भी पानी आता है, लेकिन प्रभावित इलाकों को हम दुरुस्त करते हैं: नीतीश कुमार

  • 12:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बाढ़ राहत के तौर पर लोगों को 1-1 क्विंटल अनाज पहुंचाया था, इसके बाद जब दौरे पर गए तो लोग हमें क्विंटिलिया बाबा कहने लगे

  • 12:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा के पीड़ितों का है: नीतीश कुमार

  • 12:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बाढ़ राहत के तहत 6 हजार रूपये पीड़ितों के खातों में दिये गए: नीतीश कुमार

  • 12:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मैं लोगों से कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह करता हूं। लोगों से अपील करता हूं कि वो बाकी लोगों से इन नियमों का पालन करवाएं: नीतीश कुमार

  • 12:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अन्य राज्यों से लौटे मजदूरों के रोजगार सृजन के लिए भी सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है: नीतीश कुमार

  • 12:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    स्कूल नहीं चल रहे हैं लेकिन फिर भी मिडडे मील की राशि बच्चों के घरों तक पहुंचाई जा रही है, राज्य सरकार की तरफ से यह पैसा दिया जा रहा है, दूरदर्शन बिहार की तरफ से ऑनलाइन शिक्षा पहुंचाई जा रही है: नीतीश कुमार

  • 12:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राशनकार्ड धारकों को 1000 रुपए प्रति परिवार की मदद की। केंद्र ने हर परिवार में हर व्यक्ति को 5-5 किलो मुफ्त चावल या गेहूं और 1 किलो दाल उपलब्ध कराई गई, नवंबर तक यह सुविधा देने का फैसला हुआ है:नीतीश कुमार

  • 12:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मैं प्रचारित नहीं करता, कुछ लोग काम कम करते हैं प्रचार ज्यादा करते हैं, हम काम करनेवाले लोग हैं, प्रचार नहीं करते: नीतीश कुमार

  • 12:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लॉकडाउन के दौरान बाहर आए हर एक व्यक्ति पर14 दिन में 5300 रुपया खर्च किया गया: नीतीश कुमार

  • 12:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लॉकडाउन के दौरान 20 लाख 95 हजार लोग बाहर से आए, एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति सहायता दी गई है: नीतीश कुमार

  • 12:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अगर स्वास्थ्यकर्मी की मौत कोरोना से होती है तो अनुकम्पा के आधार पर परिजन नौकरी या रिटायरमेंट स्टेज तक वेतन मुहैया कराया जाएगा, ये फैसला लिया गया: नीतीश कुमार

  • 12:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार में 88.24 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, कोरोना से मौत होने पर 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया: नीतीश कुमार

  • 12:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार में 88.24 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, कोरोना से मौत होने पर 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया: नीतीश कुमार

  • 12:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    होम आइसोलेशन वालों के लिए टेलीमेडिसन की सुविधा मुहैया कराई गई है: नीतीश कुमार

  • 12:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पर्याप्त संख्या में वेटिंलेटर और ऑक्सीजन वाले बेड का इंतजाम है: नीतीश कुमार

  • 12:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक हमने कोरोना जांच की सुविधा मुहैया कराई है: नीतीश कुमार

  • 12:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्र सरकार की ओर से अमेरिका से मंगाई जा रही जांच मशीनें भी मिलने वाली हैं और राज्य सरकार भी मशीनें खऱीदनेवाली है: नीतीश कुमार

  • 12:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    10 लाख की जनसंख्या पर 32 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है: नीतीश कुमार

  • 12:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना वायरस को लेकर आज बिहार में रोजाना डेढ़ लाख लोगों की जांच हो ही है: नीतीश कुमार

  • 12:00 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लॉकडाउन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काम किया, एक-एक चीज पर ध्यान दिया: नीतीश कुमार

  • 11:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहली बार पार्टी का जेडीयू लाइव डॉटकॉम बना और इस तरह के कार्यक्रम का अवसर उपलब्ध कराया: नीतीश कुमार

  • 11:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इस संवाद आयोजन के लिए पार्टी के साथियों का धन्यवाद: नीतीश कुमार

  • 11:26 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    11.30 बजे मुख्यमंत्री करेंगे रैली को संबोधित

    जनता दल यूनाइटेड के पटना स्थित कार्यालय पहुंचने के बाद थोड़ी देर यानि 11.30 बजे मुख्यमंत्री निश्चय संवाद रैली के जरिए बिहार की जनता को संबोधित करेंगे

  • 11:25 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    निश्चय संवाद रैली को संबोधित करने JDU कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निश्चय संवाद रैली के जरिए बिहार की जनता को संबोधि करने के लिए पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड कार्यालय पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री इस रैली के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement