पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में नाथनगर विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जदयू और आरजेडी के बीच में है। जदयू ने नाथनगर विधानसभा सीट से लक्ष्मिकांत मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि आरजेडी ने अली अशरफ सिद्दिकी पर दांव खेला है।
पिछली बार 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नाथनगर सीट पर जदयू के अजय कुमार मंडल और एलजेपी प्रत्याशी अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर सिंह कुशवाहा के बीच टक्कर थी। इस सीट पर जदयू के अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की थी। अजय कुमार मंडल को 66485 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर एलजेपी प्रत्याक्षी अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर सिंह कुशवाहा रहे जिन्हें 58660 वोट मिले थे।