नरपतगंज: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है, राज्य की नरपतगंज विधानसभा सीट पर भी मतगणना शुरू चल रही है। इस सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। नरपतगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जय प्रकाश यादव पर दांव खेला है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने सिटिंग विधायक अनिल कुमार यादव को मैदान में उतारा है। 2015 के चुनावों में अनिल ने बेहद आसानी से नरपतगंज सीट जीत ली थी।
इस विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश यादव आगे चल रहे हैं। नरपतगंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के खाते में 24626 वोट आए हैं, जबकि आरजेडी उम्मीदवार अनिल कुमार यादव को 18606 वोट मिले हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल के अनिल कुमार यादव ने बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन यादव को 25 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। उन चुनावों में अनिल को 90250 वोट मिले थे जबकि जनार्दन के खाते में कुल 64299 वोट ही आए थे। इस सीट पर नोटा तीसरे नंबर पर रहा था और उसके नाम का बटन 4637 लोगों ने दबाया था। इस सीट पर आरजेडी और बीजेपी प्रत्याशी को छोड़कर बाकी सबकी जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में नरपतगंज की सीट पर कुल 13 लोगों ने दावेदारी पेश की थी।