पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में कुचायकोट विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कांग्रेस के बीच में है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने कुचायकोट विधानसभा सीट से अमरेंद्र कुमार पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि कांग्रेस ने काली प्रसाद पांडेय पर दांव खेला है।
पिछली बार कुचायकोट सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अमरेंद्र कुमार पांडेय और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय के बीच टक्कर थी। कुचायकोट विधानसभा सीट पर पिछले काफी वक्त से जेडीयू का दबदबा देखने को मिला है। अमरेंद्र कुमार की कुचायकोट विधानसभा सीट पर काफी मजबूत पकड़ देखने को मिलती है।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कुचायकोट सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय की जीत हुई थी। उन्हें 72,224 वोट मिले थे और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय को करीब 4 हजार मतों से हराया था जिन्हें 68,662 मत मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नोटा को 7512 वोट हासिल हुए।