पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में किशनगंज विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच में है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने किशनगंज विधानसभा सीट से स्वीटी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि कांग्रेस ने इजहारुल हुसैन पर दांव खेला है।
पिछली बार किशनगंज सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्वीटी सिंह और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रत्याशी मो. कमरुल होदा के बीच टक्कर थी। किशनगंज विधानसभा सीट पर 2019 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद की मां साईदा बानो को मैदान में उतारा, लेकिन साईदा बोना चुनाव हार गईं।
2019 के बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान किशनगंज सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रत्याशी मो. कमरुल होदा की जीत हुई थी। उन्हें 70,469 वोट मिले थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी स्वीटी सिंह को करीब 10 हजार मतों से हराया था जिन्हें 60,258 मत मिले थे। इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सईदा बानो महज 25,285 वोट ही हासिल कर पाईं और तीसरे नंबर पर थीं।