पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं। बिहार की खजौली विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है। इस सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। खजौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जहां अरुण शंकर प्रसाद पर दांव खेला है, वहीं, राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से सीताराम यादव ताल ठोक रहे हैं। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल के सीताराम यादव ने आसानी से जीत दर्ज की थी।
बिहार की खजौली विधानसभा सीट के ताजा रुझानों में बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद और आरजेडी के सीताराम यादव में मुकाबला जारी है। ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद को 23667 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के सीताराम यादव 13298 वोट पाने में कामयाब रहे हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो सीताराम यादव ने अरुण शंकर प्रसाद को 10 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में सीताराम को 71534 वोट मिले थे जबकि अरुण के नाम पर 60831 लोगों ने वोट डाला था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अमीरुद्दीन उन चुनावों में तीसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 7568 वोट मिले थे। 2015 में खजौली विधानसभा सीट पर नोटा का बटन 2240 मतदाताओं ने दबाया था।