कटिहार: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है। बिहार की कटिहार विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है। इस विधानसभा सीट पर चुनावों के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। कटिहार विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सिटिंग विधायक तारकिशोर प्रसाद को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राम प्रकाश महतो ताल ठोक रहे हैं।
अब तक मिले रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी राम प्रकाश महतो 24447 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 22225 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में कटिहार सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। उन चुनावों में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और जनता दल युनाइटेड के प्रत्याशी बिजय सिंह को लगभग 15 हजार मतों के अंतर से मात दी थी। 2015 में तारकिशोर के नाम पर कुल 66048 वोट पड़े थे जबकि बिजय सिंह के नाम का बटन 51154 मतदाताओं ने दबाया था। 18856 वोट लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर राम प्रसाद महतो तीसरे नंबर पर रहे थे। 2015 के चुनावों में कटिहार विधानसभा सीट पर कुल 23 लोगों ने दावेदारी पेश की थी, और 1139 वोट लेकर नोटा इनमें से 8वें स्थान पर रहा था।