Saturday, November 23, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात, सीट बंटवारे पर चर्चा

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात, सीट बंटवारे पर चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 12, 2020 11:32 IST
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात, सीट बंटवारे पर चर्चा- India TV Hindi
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात, सीट बंटवारे पर चर्चा

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर BJP और JDU के बीच सीटों के बंटवारे तथा गठबंधन के तीसरे घटक दल LJP को लेकर बात हुई है।

दोनों दलों के बीच हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार में उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी शामिल रहे। बता दें कि बिहार में मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की गठबंधन सरकार है और समझा जा रहा है कि तीनों दल एक बार फिर से मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

चुनाव आयोग जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है और राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले NDA तथा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच में हैं। लेकिन, दोनों तरफ के गठबंधन दलों की ओर से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं और 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के साथ जनता दल यनाइटेड और कांग्रेस का गठबंधन था। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की हार हुई थी जबकि राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत हुई थी। 

243 सीटों में से आरजेडी को सबसे ज्यादा 80, फिर JDU को 71, भाजपा को 53 तथा कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी, लोक जनशक्ति पार्टी सिर्फ 2 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा महज 1 सीट पर जीत प्राप्त कर सके थे। लेकिन, पिछले साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा, JDU तथा LJP ने मिलकर चुनाव लड़ा और राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर जीत प्राप्त की जबकि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन को सिर्फ 1 सीट मिली थी। 

विधानसभा चुनाव में भी मुख्य लड़ाई इन दोनो गठबंधनों के बीच है। हालांकि, नेताओं की दल बदली का खेल शुरू हो चुका है।  शुक्रवार को कांग्रेस के दो विधायक, राजद के एक पूर्व विधायक और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रवक्ता सहित कई अन्य नेता सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल जदयू में शामिल हो गए। 

कांग्रेस के दो विधायक शेखपुरा जिला में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से सुदर्शन कुमार और नवादा जिला के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्णिमा यादव, राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व मंत्री भोला राय तथा रालोसपा बिहार इकाई के प्रवक्ता अभिषेक झा और रजद के अन्य नेता पंछी यादव, उज्ज्वल यादव शुक्रवार को जदयू में शामिल हो गए। राय वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

जदयू के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन नेताओं ने सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, नीरज कुमार, एमएलसी संजय गांधी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि राजद के कुल सात विधायकों ने अब तक पार्टी छोड़ जदयू का दामन थामा है। राजद के पांच एमएलसी भी जदयू में शामिल हो गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement