जोकीहाट: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। 59523 वोटों के साथ एआईएमआईएम के शहनवाज ने बाजी मार ली है। आरजेडी के सरफराज आलम दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि इस सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। जोकीहाट विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने रणजीत यादव को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने सरफराज आलम पर दांव खेला है। बता दें कि रानीगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
2015 के विधानसभा चुनावों में जनता दल युनाइटेड के टिकट पर सरफराज आलम ने बड़ी जीत दर्ज की थी, जबकि 2020 के चुनावों में वह राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं। उन चुनावों में सरफराज आलम को 92890 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रहे रणजीत यादव को 38910 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर जेएपीएल प्रत्याशी कौसर जिया थे जिन्हें 5499 वोट मिले थे। 2015 में इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार ताल ठोक रहे थे। 2015 के चुनावों में नोटा चौथे नंबर पर था और उसके खाते में कुल 5388 वोट आए थे।