पटना: जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए में रहेगी या नहीं इसे लेकर पार्टी की तरफ से बड़ा बयान आया है। पार्टी ने कहा है कि यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हिंदुस्तान आवाम मोर्चा एनडीए के साथ रहेगा। हमारे नेता जीतन राम मांझी साफ तौर पर कह चुके हैं पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ी है और हम उनके साथ रहेंगे।
दरअसल ऐसी खबरें आ रही थी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं के पास फोन आ रहे हैं और उनसे अपना रुख बदलने को कहा जा रहा है। ऐसे में यह आशंका बन रही थी कि मांझी का पार्टी अपना रुख बदल भी सकती है। पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनके पास लोगों के फोन आ रहे हैं और पुनर्विचार करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन अब मांझी ने पार्टी की तरफ से अपना रूख स्पष्ट कर दिया है।