बिहार चुनाव: JDU के हिस्से आई 122 विधानसभा सीटों की पूरी लिस्ट, मांझी के खाते में गई 7 सीटें भी शामिल
बिहार चुनाव: JDU के हिस्से आई 122 विधानसभा सीटों की पूरी लिस्ट, मांझी के खाते में गई 7 सीटें भी शामिल
सीटों का बंटवारा होने के बाद जदयू ने रात को अपने हिस्से में आई सीटों का ऐलान भी कर दिया। बिहार में जदयू के हिस्से में बाल्मीकिनगर, सिकटा, नरकटिया, केसरिया, शिवहर, सुरसंड, बाजपट्टी, रुन्नी सैदपुर, बेलसंड हरलाखी की सीटें आई हैं।
Image Source : PTI (FILE)
JDU के हिस्से आई 122 विधानसभा सीटों की पूरी लिस्ट, मांझी के खाते में गई 7 सीटें भी शामिल
पटना. बिहार में जदयू और भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा मंगलवार शाम को हो गया। भाजपा-जदयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि चुनाव में जदयू+ 122 सीटों पर जबकि भाजपा+ 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीटों का बंटवारा होने के बाद जदयू ने रात को अपने हिस्से में आई सीटों का ऐलान भी कर दिया। बिहार में जदयू के हिस्से में बाल्मीकिनगर, सिकटा, नरकटिया, केसरिया, शिवहर, सुरसंड, बाजपट्टी, रुन्नी सैदपुर, बेलसंड हरलाखी, बाबूबरही, फुलपरास लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, रानीगंज,अररिया, ठाकुरगंज, कोचाधामन, अमौर, कसबा, रुपौली, धमदाहा की सीटें आई हैं.
देखिए जदयू के हिस्से में आई 121 सीटों की पूरी लिस्ट