Friday, November 22, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. JDU ने जारी की सभी 115 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

JDU ने जारी की सभी 115 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

जदयू द्वारा जारी की गई सूची में बाल्मीकिगनर से धीरेंद्र प्रताप सिंह, सिकट से खुर्सीद, नरकटिया से श्याम बिहारी प्रसाद, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवरहर से शरफुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 07, 2020 18:03 IST
JDU Candidate list for Bihar Election । JDU ने जारी की सभी 115 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कौन कहां- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) JDU Candidate list for Bihar Election । JDU ने जारी की सभी 115 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव 

पटना. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने अपने हिस्से में आई 115 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जदयू द्वारा जारी की गई सूची में बाल्मीकिगनर से धीरेंद्र प्रताप सिंह, सिकट से खुर्सीद, नरकटिया से श्याम बिहारी प्रसाद, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवरहर से शरफुद्दीन, सुरसंड से दिलीप राय, बाजपट्टी से रंजू गीता, रुन्नी सैदपुर से पंकज मिश्रा, बेलसंड से सुनीता सिंह चौहान, हरलाखी से सुधांशु शेखर को प्रत्याशी बनाया गया है।

पढ़ें- बिहार चुनाव: राजद ने जारी की 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने लालू यादव के समधी और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय को जेडीयू ने छपरा की परसा सीट से उम्मीदवार बनाया। चंद्रिका राय इसी सीट से राजद के विधायक थे। महुआ में जेडीयू की उम्मीदवार आसमां परवीन होंगी। महुआ से तेजप्रताप जीते थे लेकिन इस बार तेजप्रताप ने अपनी सीट बदल कर हसनपुर कर ली है। चेरिया बरियारपुर सीट से बालिका गृह मामले के समय समाज कल्याण मंत्री रही मंजू वर्मा को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया। नालन्दा से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार हैं।

पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

मोकामा में राजद के अनंत सिंह के सामने राजीव लोचन जेडीयू के उम्मीदवार होंगे। सिकटा से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है। आलमनगर से जेडीयू मंत्री नरेंद्र नारायण चुनाव मैदान में हैं। दरभंगा में फराज फातमी को जेडीयू ने टिकट दिया है। फराज पहले राजद में थे। फराज पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे हैं। पिता पहले ही जेडीयू में आ चुके हैं।

पढ़ें- बढ़ेंगी चीन की मुश्किलें, LAC पर तैनात जवानों को दी जाएगी ये बेहद अत्याधुनिक राइफल

अतरी विधानसभा सीट से मनोरमा देवी उम्मीदवार हैं। इनके बेटे रॉकी ने गया में गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये घटना देश भर में काफी चर्चे में रही थी। दिनारा से उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह को टिकट फिर से मिला है। राजपुर से परिवहन मंत्री संतोष निराला को टिकट मिला है। बहादुर पुर से खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी को टिकट दिया गया है।

पढ़ें- साल 2030 तक इस मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत

इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने 27 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। भाजपा ने देर शाम अपनी पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में भाजपा ने बिहार में कहलगांव से पवन कुमार यादव, बांका से राम नारायण मंडल, कटोरिया से निक्की हेम्ब्रम, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, बिक्रम से अतुल कुमार, बढ़हारा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह, तरारी से कौशल कुमार सिंह को टिकट दिया।

देखिए जदयू उम्मीदवारों की लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement