Friday, November 22, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Jamalpur Election Result: जमालपुर में कांग्रेस के अजय कुमार आगे, JDU के शैलेष कुमार दूसरे नंबर पर

Jamalpur Election Result: जमालपुर में कांग्रेस के अजय कुमार आगे, JDU के शैलेष कुमार दूसरे नंबर पर

Bihar Election Result: पिछली बार जमालपुर विधानसभा सीट जेडीयू के खाते में गई थी और दूसरे नंबर पर एलजेपी का प्रत्याशी रहा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 10, 2020 20:08 IST
Jamalpur Seat Election Result- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Jamalpur Seat Election Result Shailesh Kumar Ajay Kumar Singh

पटना। बिहार की जमालपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, इस सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण यानि 28 अक्तूबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक जमालपुर सीट पर 46.39 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है जिसे एक खराब प्रतिशत माना जा रहा है, पहले चरण में कुल मतदान प्रतिशत 55.7 प्रतिशत दर्ज किया गया था। जमालपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कुल 19 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। जमालपुर विधानसभा सीट पर सीधी टक्कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) और कांग्रेस के बीच है। जेडीयू ने जमालपुर विधानसभा सीट से एकबार फिर शैलेष कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अजय कुमार पर दांव खेला है।

जमालपुर सीट पर वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान में वह कांग्रेस के अजय कुमार आगे चल रहे हैं।  वह JDU के शैलेष कुमार से 8542 वोटों से आगे है। 

2015 के विधानसभा चुनाव में जमालपुर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी शैलेष कुमार की जीत हुई थी। उन्हें कुल 67273 वोट मिले थे और उन्होंने एलजेपी प्रत्याशी हिमांशु कुंवर  को 15476  वोटों से हराया था। हिमांशु कुंवर को कुल 51797 वोट मिले थे। 2015 में इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे। आपको बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल थी जबकि एलजेपी बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के बीच गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन था। लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं और एक तरफ भाजपा तथा जनता दाल यूनाइटेड का गठबंधन है और दूसरी तरफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का। लोक जनशक्ति पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है तथा कई अन्य दल भी अलग अलग मैदान में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement