Sunday, November 03, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. बिहार: पहले चरण की वोटिंग वाले दिन मंदिर पहुंचे गिरिराज सिंह, जनता से की वोट डालने की अपील

बिहार: पहले चरण की वोटिंग वाले दिन मंदिर पहुंचे गिरिराज सिंह, जनता से की वोट डालने की अपील

लखीसराय के बड़हिया में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान के दर्शन करने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की हो रही वोटिंग पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 28, 2020 8:43 IST
बिहार: पहले चरण की वोटिंग वाले दिन मंदिर पहुंचे गिरिराज सिंह- India TV Hindi
Image Source : ANI बिहार: पहले चरण की वोटिंग वाले दिन मंदिर पहुंचे गिरिराज सिंह

पटना: लखीसराय के बड़हिया में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान के दर्शन करने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की हो रही वोटिंग पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव है। मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें।"

पहले चरण का मतदान

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया आज (28 अक्टूबर) शुरू हो गई। प्रदेश की 71 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार की जनता से कोरोना संक्रमण के दौरान प्रोटोकोल का पालन करते हुए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।

PM मोदी ने भी की वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कोरोना से जुड़ी सावधानियों का पालन करते हुए वोट डालने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वह कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।"

71 सीटों पर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये 71 सीटों पर आज मतदान हो रहा है जिसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे। पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारो में राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह जमुई से चुनाव मैदान में है। उनका मुकाबला राजद के विजय प्रकाश से है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश नारायण यादव के भाई है। 

मैदान में कई VIP उम्मीदवार

जमुई लोकसभा सीट से सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान हैं। वहीं, जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश तारापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। पहले चरण के चुनाव में राज्य मंत्रिमंडल के छह सदस्य किस्मत आजमा रहे हैं जिसमे गया शहर से प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बांका से राम नारायण मंडल, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, दिनारा से जयकुमार सिंह, राजपुर से संतोष कुमार निराला शामिल हैं । 

निर्वाचन आयोग की तैयारियां

कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गयी है। साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सेनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिये मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है। 

पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 1.01 करोड़ महिलाएं हैं और 599 तृतीय लिंगी हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 952 पुरूष और 114 महिलाएं हैं। गया शहर सीट पर सबसे अधिक 27 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि बांका जिले की कटोरिया सीट पर सबसे कम पांच उम्मीदवार हैं। 

सीटों का समीकरण

पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है। विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement