Thursday, December 26, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Forbesganj Election Result: फारबिसगंज में मतगणना जारी, जानें BJP और कांग्रेस में कौन आगे

Forbesganj Election Result: फारबिसगंज में मतगणना जारी, जानें BJP और कांग्रेस में कौन आगे

Bihar Election Result: 2015 के चुनावों में फारबिसगंज सीट पर बीजेपी के विद्या सागर केशरी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी कृत्यानंद बिस्वास के बीच टक्कर थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 10, 2020 15:01 IST
Forbesganj Seat Election Result, Vidya Sagar Keshari, Zakir Hussain Khan, Congress, BJP
Image Source : INDIA TV 2015 के चुनावों में फारबिसगंज सीट पर बीजेपी के विद्या सागर केशरी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी कृत्यानंद बिस्वास के बीच टक्कर थी।

फारबिसगंज: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही कई विधानसभा सीटों से शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं। राज्य की फारबिसगंज विधानसभा सीट पर भी मतगणना शुरू हो गई है। इस सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। फारबिसगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने विद्या सागर केशरी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने जाकिर हुसैन खान पर दांव खेला है। बता दें कि 2015 के चुनावों में विद्या सागर केशरी ने ही इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

फारबिसगंज विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है और ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विद्या सागर केशरी आगे चल रहे हैं और उन्हें अब तक 39778 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन खान के खाते में अब तक 28072 वोट आए हैं।

2015 के चुनावों में फारबिसगंज सीट पर बीजेपी के विद्या सागर केशरी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी कृत्यानंद बिस्वास के बीच टक्कर थी। उन चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी विद्या सागर केसरी ने आरजेडी प्रत्याशी कृत्यानंद विश्वास को करीब 25 हजार मतों से हराया था। केसरी को कुल 85,929 वोट मिले थे जबकि बिस्वास के खाते में 60,691 वोट आए थे। इस सीट पर तीसरे नंबर पर वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी और तब JAPL से चुनाव लड़ रहे जाकिर हुसैन खान थे, जिन्हें 18894 वोट मिले थे। फारबिसगंज सीट पर ताल ठोक रहे कुल 13 उम्मीदवारों में नोटा पांचवें नंबर पर था और उसके खाते में 4262 वोट आए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement