फारबिसगंज: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही कई विधानसभा सीटों से शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं। राज्य की फारबिसगंज विधानसभा सीट पर भी मतगणना शुरू हो गई है। इस सीट पर तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। फारबिसगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने विद्या सागर केशरी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने जाकिर हुसैन खान पर दांव खेला है। बता दें कि 2015 के चुनावों में विद्या सागर केशरी ने ही इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
फारबिसगंज विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है और ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विद्या सागर केशरी आगे चल रहे हैं और उन्हें अब तक 39778 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन खान के खाते में अब तक 28072 वोट आए हैं।
2015 के चुनावों में फारबिसगंज सीट पर बीजेपी के विद्या सागर केशरी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी कृत्यानंद बिस्वास के बीच टक्कर थी। उन चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी विद्या सागर केसरी ने आरजेडी प्रत्याशी कृत्यानंद विश्वास को करीब 25 हजार मतों से हराया था। केसरी को कुल 85,929 वोट मिले थे जबकि बिस्वास के खाते में 60,691 वोट आए थे। इस सीट पर तीसरे नंबर पर वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी और तब JAPL से चुनाव लड़ रहे जाकिर हुसैन खान थे, जिन्हें 18894 वोट मिले थे। फारबिसगंज सीट पर ताल ठोक रहे कुल 13 उम्मीदवारों में नोटा पांचवें नंबर पर था और उसके खाते में 4262 वोट आए थे।