एकमा. बिहार की एकमा विधानसभा सीट पर मुख्य नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और लालू यादव की पार्टी राजद के बीच मुख्य मुकाबला है। जदयू ने इस सीट पर सीता देवी को चुनावी रण में उतारा है, जबकि राजद ने श्रीकांत यादव को प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में इस सीट पर जदयू के मनोरंजन सिंह ने कामेश्वर कुमार सिंह को करीब 8 हजार वोटों से हराया था। इस बार जदयू ने यहां पर प्रत्याशी बदला है। इसबार समीकरण भी बदले हुए हैं, जदयू एनडीए का हिस्सा है जबकि पिछले चुनाव में जदयू महागठबंधन के साथ थी। साल 2010 के चुनाव में इस सीट पर जदयू के मनोरंजन सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने तब राजद के टिकट पर चुनाव लड़े कामेश्वर कुमार सिंह को चुनाव में करीब 30 हजार वोटों से हराया था।
ये भी पढ़ें
रैली में हंगामा देख भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंच से कही ये बात
बिहार चुनाव: रैली में तेजस्वी यादव पर फेंके गए चप्पल, वीडियो हुआ वायरल
लालू यादव के घर क्यों गए चिराग पासवान के चचरे भाई और LJP सांसद प्रिंस राज?
Video: 'मैं पीएम मोदी का हनुमान हूं, दिल में उनकी तस्वीर बसती है, किसी दिन छाती चीर के दिखा दूंगा'
Bihar Election News: जिसने दिखाया था जिन्ना के लिए 'प्यार', कांग्रेस ने उसे दिया टिकट