Sunday, December 15, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Darbhanga Election Result: दरभंगा में BJP के संजय सरावगी ने 10639 वोटों से RJD के अमरनाथ गामी को हराया

Darbhanga Election Result: दरभंगा में BJP के संजय सरावगी ने 10639 वोटों से RJD के अमरनाथ गामी को हराया

Darbhanga vidhan sabha chunav result: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया है। बिहार की दरभंगा विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय सरावगी 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 11, 2020 14:39 IST
Bihar Election Results 2020- India TV Hindi
Image Source : PTI Bihar Election Results 2020

Darbhanga vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया है। बिहार की दरभंगा विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय सरावगी ने 10639 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। भाजपी के संजय सरावगी ने दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी ने अमरनाथ गामी को करारी शिकस्त दी है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी के संजय सरावगी को 84144 वोट मिले हैं जिसमें 84005 ईवीएम वोट हैं और 139 पोस्टल वोट हैं। 73505 वोटों के साथ आरजेडी ने अमरनाथ गामी दूसरे नंबर पर रहे, जिसमें 73135 ईवीएम वोट हैं और 370 पोस्टल वोट हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी के संजय सरावगी 49.32 फीसदी वोट मिले हैं जबकि आरजेडी ने अमरनाथ गामी को 43.08 प्रतिशत वोट मिले हैं। कुल 669 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है।

गौरतलब है कि 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संजय सरावगी ने जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के प्रत्याशी ओम प्रकाश खेरिया दूसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे,निर्दलीय उम्मीदवार चौथे तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था।

इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था। 

Hayaghat Election Result: हायाघाट विधानसभा सीट में आरजेडी प्रत्याशी भोला यादव आगे, बीजेपी पीछे

Jale vidhan sabha chunav result: जाले में बीपेजी के जिवेश कुमार आगे, कांग्रेस के मशकूर अहमद उस्मानी पीछे

Saharsa Election Result: सहरसा में बीजेपी के आलोक रंजन आगे, आरजेडी की लवली आनंद पीछे

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement