Monday, November 25, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. पटना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कहा-बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं

पटना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कहा-बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। इस दौड़ में कांग्रेस भी पीछे नहीं। कांग्रेस इस महीने कई विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 04, 2020 18:50 IST
Congress leader Shakti Singh Gohil on Mahagathbandhan seat sharing- India TV Hindi
Image Source : FILE Congress leader Shakti Singh Gohil on Mahagathbandhan seat sharing

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। इस दौड़ में कांग्रेस भी पीछे नहीं। कांग्रेस इस महीने कई विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है। इस बीच, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को पटना पहुंचे। गोहिल के बिहार आने को महागठबंधन में सीट बंटवारे से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

गोहिल ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव में उतरेगा। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है। और जल्द ही सीट बंटवारा हो जाएगा।

गोहिल के पटना पहुंचने पर हवाई अड्डा पर कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार, सुजीत कुमार सिन्हा सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पटना हवाई अड्डे पर ही गोहिल ने अध्यक्ष झा और युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार से बात की।

गोहिल दो दिवसीय दौरे में सदाकत आश्रम में शनिवार को प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित युवाओं के रोजगार के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गोहिल राजद नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement