पटना. बिहार में भाजपा-और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी जदयू बिहार में 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकी भारतीय जनता पार्टी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू अपनी सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी को देगी, जबकि भाजपा अपनी सीटों में से कुछ सीटें वीआईपी पार्टी को दे सकती है। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि भाजपा और जदयू मिलकर काम कर रहे हैं, आगे भी मिलकर काम करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लोजपा, जदयू और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके 15 साल के शासन में बिहार का क्या हाल था और हमने क्या काम किया है ये लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर हम मिलकर काम करेंगे, इसको लेकर हमारा विजन स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि सीटों और कैंडिडेट्स को लेकर निर्णय हो गया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाख काम करने के बावजूद कुछ फीसदी लोग आपकी कमियां निकालते ही रहेंगे। हम सबको बिहार को आगे बढ़ाना है। हम मिलकर सक्षम बिहार बना रहे है। बिहार का बजट हमने बहुत ज्यादा बढ़ाया है। हमने लोगों को नौकरियां दी हैं। हमने लोगों की सेवा की है, जो हम आगे भी करते रहेंगे।
मीडिया ने जब नीतीश कुमार से चिराग पासवान के बयानों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कौन क्या पूछ रहा है उसपर हमें कुछ नहीं कहना है, लेकिन इतना जरूर कहुंगा कि रामविलास पासवान राज्यसभा में हमारे सहयोग से पहुंचे। लोकसभा में हमने मिलकर प्रचार किया। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए का हिस्सा वही होगा जो नीतीश कुमार को नेता स्वीकार करेगा।
देखिए लाइव