पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है। जेडीयू का गढ़ रहे गोह विधानसभा सीट (विधान सभा संख्या 219) पर इस बार एनडीए का पलड़ा भारी है। पिछली बार के चुनाव में बीजेपी नेता मनोज कुमार ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने जेडीयू के रणविजय कुमार को हराया था। इस बार दोनों पार्टियों के साथ आ जाने से विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आरजेडी के लिए मुश्किल बढ़ सकती हैं।
2015 के विधानसभा चुनाव में गोह विधानसभा से बीजेपी नेता मनोज कुमार ने 7 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जेडीयू के रणविजय सिंह को हराया था। तब मनोज कुमार को 53615 वोट प्राप्त हुए थे और रणविजय सिंह के पक्ष में 45943 वोट पड़े थे। इस सीट पर बीजेपी को 35.05 फीसदी वोट हासिल हुए थे और जेडीयू उम्मीदवार को 30.03 फीसदी वोट मिले थे।
कभी सीपीआई का गढ़ रही गोह विधानसभा सीट अब जेडीयू के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है। हालांकि, पिछले चुनाव में जेडीयू के साथ आरजेडी के आ जाने के बाद भी बीजेपी ने यहां बाजी मारी थी। पिछले 5 चुनावों की बात करें तो इस सीट पर एक बार समता पार्टी, लगातार 3 बार जेडीयू और एक बार बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। सीट के इतिहास पर बात करें तो 4 बार सीपीआई और 3 बार कांग्रेस को भी जीत मिल चुकी है। हालांकि, 1985 के बाद से कांग्रेस को एक भी जीत नहीं मिल सकी है।