Monday, December 16, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: गोह विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? 2015 में BJP ने दर्ज की थी जीत

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: गोह विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? 2015 में BJP ने दर्ज की थी जीत

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है। जेडीयू का गढ़ रहे गोह विधानसभा सीट (विधानसभा संख्या 219) पर इस बार एनडीए का पलड़ा भारी है। पिछली बार के चुनाव में बीजेपी नेता मनोज कुमार ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 14, 2020 18:48 IST
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Goh Assembly seat BJP JDU RJD - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Goh Assembly seat BJP JDU RJD 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है। जेडीयू का गढ़ रहे गोह विधानसभा सीट (विधान सभा संख्या 219) पर इस बार एनडीए का पलड़ा भारी है। पिछली बार के चुनाव में बीजेपी नेता मनोज कुमार ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने जेडीयू के रणविजय कुमार को हराया था। इस बार दोनों पार्टियों के साथ आ जाने से विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आरजेडी के लिए मुश्किल बढ़ सकती हैं।

2015 के विधानसभा चुनाव में गोह विधानसभा से बीजेपी नेता मनोज कुमार ने 7 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जेडीयू के रणविजय सिंह को हराया था। तब मनोज कुमार को 53615 वोट प्राप्त हुए थे और रणविजय सिंह के पक्ष में 45943 वोट पड़े थे। इस सीट पर बीजेपी को 35.05 फीसदी वोट हासिल हुए थे और जेडीयू उम्मीदवार को 30.03 फीसदी वोट मिले थे।

कभी सीपीआई का गढ़ रही गोह विधानसभा सीट अब जेडीयू के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है। हालांकि, पिछले चुनाव में जेडीयू के साथ आरजेडी के आ जाने के बाद भी बीजेपी ने यहां बाजी मारी थी। पिछले 5 चुनावों की बात करें तो इस सीट पर एक बार समता पार्टी, लगातार 3 बार जेडीयू और एक बार बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। सीट के इतिहास पर बात करें तो 4 बार सीपीआई और 3 बार कांग्रेस को भी जीत मिल चुकी है। हालांकि, 1985 के बाद से कांग्रेस को एक भी जीत नहीं मिल सकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement