पटना. बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार में दूसरे चरण के लिए कुल 94 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा। रविवार को जारी की गई लिस्ट में बेतिया से पार्टी ने रेणु देवी को उम्मीदवार बनाया है तो नीतीश सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव को पार्टी ने पटना साहिब से चुनाव मैदान में उतारा है। नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि से कृष्णानंद पासवान, गोविंदगंज से सुनील मणि त्रिपाठी, कल्याणपुर से सचिनेंद्र प्रसाद सिंह, पिपरा से श्याम बाबू प्रसाद यादव को पार्टी ने टिकट दिया है। इसी तरह मधुबन से राणा रणधीर सिंह, सीतामढ़ी से डॉ. मिथिलेश कुमार और राजनगर से राम प्रीत पासवान, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
बीजेपी की दूसरे चरण की 46 उम्मीदवारों की लिस्ट का जातीय आंकड़ा
- यादव-08
- राजपूत-11
- ब्राह्मण-04
- भूमिहार-05
- वैश्य-05
- दलित-07
- कुर्मी-02
- कुशवाहा-02
- कायस्थ-02
अपने बेटे को टिकट नहीं दिलवा सके अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने बेटे अर्जित शास्वत को टिकट नहीं दिलवा सके। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने इस बार अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। पार्टी ने इसबार नए चेहरे पर दांव लगाया है। बीजेपी ने भागलपुर से रोहित पांडे को टिकट दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अर्जित को उम्मीदवार भी बनाया था लेकिन वे हार गये थे।
कटा 3 विधायकों का टिकट
भाजपा द्वारा रविवार को जारी की गई लिस्ट में तीन विधायकों का नाम गायब था। पार्टी द्वारा जिन तीन विधायकों के टिकट काटे गए हैं उनमें चनपटिया से प्रकाश राय, सीवान से व्यास देव प्रसाद और मनौर से शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा का नाम शामिल हैं।