नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक 54.06 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान पूरा होने के बाद बिहार चुनावों के रिजल्ट का अनुमान लगाने के लिए एक्जिट पोल (Exit Poll) आना शुरू हो गए हैं। इंडिया टीवी आपके लिए लेकर आया सुपर एग्जिट पोल, जिसमें हमने अनुमान लगाया है कि बिहार में आना वाला भविष्य कैसा हो सकता है। आम तौर पर एग्जिट पोल के नतीजे सही पाए जाते हैं और परिणाम घोषित होने से पहले संकेत मिल जाते हैं कि चुनाव में किसकी जीत होगी। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर बार एग्जिट पोल नतीजे सही रहे हों।
नोट- लगातार अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।