परसा. बिहार में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बिहार में सभी दलों के नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को कई बार लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ ही बुधवार को परसा में जहां, लालू यादव के समधी और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा। नीतीश कुमार की रैली में कुछ लोग नारेबाजी करने लगे, जिससे सीएम को गुस्सा आ गया।
गुस्साए नीतीश कुमार ने नारेबाजी कर रहे लोगों से कहा, "हमको पता नहीं बीच में क्या बोल रहे हो जी? क्या बोल रहे हो? क्या बोल रहे हो? जरा हथवा उठाओ, काहे को अनाव-शनाप बोल रहे हो, जरा हाथ उठाओ, यहां पर ये सब हल्ला मत करो, तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो"
हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने अपने समर्थकों से कहा, "जरा बताइए भाई ये हल्ला कर रहा है ये सही है कि गलत, जरा बोलिए तो..."
समर्थकों द्वारा अपने पक्ष में नारेबाजी के बाद नीतीश कुमार ने कहा, "अब सुन लिया न, जिसके लिए आए हो यहां पर उसका वोट और बर्बाद करोगे, वो हमारे ही साथ था, छोड़कर के भाग गया है न उधर। कैसा बीमार पड़ा था, उसके लिए हम लोगों को कितनी चिंता थी, उसके लिए यहां पर आए हो और चंद्रिया राय जी के बारे में बोल रहे हो, कुछ मालूम है, बच्चे हो।"
देखिए वीडियो
तेजस्वी को भी करना पड़ा गुस्से का सामना
मंगलवार को राजद के नेता और सीएम पद प्रत्याशी तेजस्वी यादव को भी चुनावी जनसभा के दौरान लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। भीड़ में से किसी ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी। पहली चप्पल तो तेजस्वी को नहीं लगी और मंच पर पीछे की तरफ चली गई लेकिन दूसरी चप्पल तेजस्वी के हाथ पर लगी।
देखिए वीडियो