पटना: बिहार विधानसभा चुनाव अब दहलीज पर आ चुके हैं। अगले तीन हफ्तों के भीतर बिहार की जनता तीन चरणों में अपनी सरकार चुनेगी। अगले महीने 10 नवंबर को बिहार की जनता अपना फैसला सुनाएगी। दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में बेतिया विधानसभा सीट चर्चा का केंद्र है। यहां पर एनडीए की ओर से बीजेपी ने और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा है। यहां भाजपा ने बेतिया विधानसभा सीट से रेणु देवी पर दांव खेला है जबकि कांग्रेस ने मौजूदा एलएलए मदन मोहन तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
चनपटिया सीट पर पिछली बार के चुनावी नतीजों की बात करें तो यहां कांग्रेस नेता मदन मोहन तिवारी ने भाजपा की प्रत्याशी रेणु देवी को मात दी थी। यहां तिवारी की सीधी टक्कर एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी रेणु देवी से होगी। पिछली बार बीजेपी और एलजेपी ने पिछली बार मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में एलजेपी शामिल नहीं है।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बेतिया सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को जीत मिली थी। उन्हें 45 प्रतिशत मतों के साथ 66786 वोट मिले थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेणु देवी को मात दी थी। रेणु देवी को 64466 मत मिले थे।