Sunday, December 15, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Benipur Chunav Result: बेनीपुर में मतगणना जारी, JDU के बिनय कुमार चौधरी 44979 वोटों से आगे

Benipur Chunav Result: बेनीपुर में मतगणना जारी, JDU के बिनय कुमार चौधरी 44979 वोटों से आगे

Benipur Vidhan Sabha Chunav Result: 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बेनीपुर विधानसभा सीट पर JDU की जीत हुई थी। उस समय JDU ने सुनील चौधरी को मैदान में उतारा था और उन्हें 69511 वोट प्राप्त हुए थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 10, 2020 13:48 IST
बेनीपुर में मतगणना जारी- India TV Hindi
बेनीपुर में मतगणना जारी

पटना: बिहार की बेनीपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। बेनीपुर सीट से JDU के बिनय कुमार चौधरी 44979 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानि 3 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, बेनीपुर सीट पर 53.4 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है जबकि दूसरे चरण में कुल मतदान प्रतिशत 55.70 दर्ज किया गया था।

किस-किसके बीच मुकाबला?

बेनीपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन सीट पर मुख्य मुकाबला JDU के बिनय कुमार चौधरी और कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी के बीच है। यह मुकाबला किसके हक में जाता है, इसका फैसला आज हो जाएगा। मतगणना सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है।

वोटों की गिनती

08:00- वोटों की गिनती शुरू हुई।

2015 में कौन जीता?

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बेनीपुर विधानसभा सीट पर JDU की जीत हुई थी। उस समय JDU ने सुनील चौधरी को मैदान में उतारा था और उन्हें 69511 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर BJP प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर रहे थे, जिन्हें 43068 वोट प्राप्त हुए थे।

2015 के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के बीच गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन था। 

बदल गए समीकरण

लेकिन, इस बार समीकरण बदल गए हैं और एक तरफ भाजपा तथा जनता दाल यूनाइटेड का गठबंधन है और दूसरी तरफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन है। लोक जनशक्ति पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है तथा कई अन्य दल भी अलग अलग मैदान में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement