पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण की 71 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं 71 सीटों में बाराचट्टी विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के बीच में है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने बाराचट्टी विधानसभा सीट से ज्योति देवी को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर से समता देवी पर दांव खेला है।
इस सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ज्योति देवी राजद की समता देवी से बीच जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा है। कभी समता देवी आगे चलती हैं तो कभी ज्योति देवी। फिलहाल ज्योति देवी समता देवी से 2600 वोट से आगे चल रही हैं।
पिछली बार बाराचट्टी सीट पर एलजेपी प्रत्याशी सुधा देवी और आरजेडी प्रत्याशी समता देवी के बीच टक्कर थी, बीजेपी और एलजेपी ने पिछली बार मिलकर चुनाव लड़ा था ऐसे में बीजेपी का प्रत्याशी नहीं था लेकिन इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में एलजेपी शामिल नहीं है।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बाराचट्टी सीट पर आरजेडी प्रत्याशी समता देवी की जीत हुई थी। उन्हें 70909 वोट मिले थे और उन्होंने एलजेपी प्रत्याशी सुधा देवी को 19126 वोटों से हराया था जिन्हें 51783 मत मिले थे।