बनमनखी: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। बिहार की बनमनखी विधानसभा सीट पर भी मतगणना चल रही है। इस विधानसभा सीट पर चुनावों के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। बनमनखी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कृष्ण कुमार ऋषि को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने उपेंद्र शर्मा को मैदान में उतारा है।
बनमनखी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि आगे चल रहे हैं जिन्हें अबतक15841 वोट प्राप्त हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी के उपेंद्र शर्मा हैं, जिन्हें 14748 वोट मिले हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में बनमनखी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार ऋषि ने बेहद ही करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार संजीव कुमार पासवान को 708 मतों के अंतर से मात दी थी। उन चुनावों में कृष्ण कुमार ऋषि को 59053 वोट मिले थे, जबकि संजीव कुमार पासवान के खाते में 58345 वोट आए थे। 2015 के विधानसभा चुनावों में बनमनखी विधानसभा सीट पर कुल 19 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी। उन चुनावों में नोटा के नाम पर 1859 वोट पड़े थे और वह 11वें स्थान पर रहा था।