Friday, November 15, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: कौन जीतेगा बख्तियारपुर का किला? पिछली बार लहराया था BJP का परचम

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: कौन जीतेगा बख्तियारपुर का किला? पिछली बार लहराया था BJP का परचम

बिहार में इस समय विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। यहां 28 अक्टूबर 2020 से मतदान शुरू हो रहा है जो कि 7 नवंबर तक तीन चरणों में संपन्न होगा। चुनावों के नतीजे 10 नवंबर 2020 को आने हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 20, 2020 23:54 IST
Bakhtiarpur Seat, Ranvijay Singh, Aniruddh Kumar, BJP, RJD, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL 2015 के विधानसभा चुनावों में बख्तियारपुर सीट पर बीजेपी के रणविजय सिंह ने कुल मतदान के 40 प्रतिशत से भी ज्यादा मतों पर कब्जा जमाया था।

पटना: बिहार में इस समय विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। यहां 28 अक्टूबर 2020 से मतदान शुरू हो रहा है जो कि 7 नवंबर तक तीन चरणों में संपन्न होगा। चुनावों के नतीजे 10 नवंबर 2020 को आने हैं। सूबे में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है और बख्तियारपुर की विधानसभा सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी। माना जा रहा है कि बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सिटिंग विधायक रणविजय सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार में जोरदार मुकाबला होगा।

बता दें कि इन दोनों ही उम्मीदवारों के बीच 2015 के विधानसभा चुनावों में भी मुकाबला हो चुका है। उस बार रणविजय सिंह ने अनिरुद्ध कुमार को हराकर बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर कमल का परचम लहराया था। खास बात यह है कि उन चुनावों में आरजेडी और जेडीयू साथ मिलकर लड़ रही थीं, जबकि इस बार जेडीयू बीजेपी के साथ है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऐंटि-इनकंबैंसी फैक्टर होने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार के लिए राह आसान कतई नहीं होगी, और उन्हें काफी जोर लगाना पड़ेगा।

2015 के विधानसभा चुनावों में बख्तियारपुर सीट पर बीजेपी के रणविजय सिंह ने कुल मतदान के 40 प्रतिशत से भी ज्यादा मतों पर कब्जा जमाया था। उन्हें कुल मिलाकर 61946 वोट मिले थे। वहीं, आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार के नाम पर 53594 लोगों ने ईवीएम का बटन दबाया था। इस तरह रणविजय ने अनिरुद्ध को 8 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से मात दी थी। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अखिलेश कुमार रहे थे जिन्हें 12070 वोट मिले थे, वहीं निर्दलीय जितेंद्र यादव को 11123 वोट मिले थे। नोटा पर भी 3711 लोगों ने बटन दबाया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement