बायसी: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही रुझान भी सामने आने लगे हैं। बिहार की बायसी विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है। इस विधानसभा सीट पर चुनावों के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। बायसी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने विनोद कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने सिटिंग विधायक अब्दुस सुबहान पर दांव खेला है।
बिहार की बायसी विधानसभा सीट पर बीजेपी के विनोद कुमार 13684 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सैयद रुकनुददीन अहमद 13456 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में बायसी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अब्दुस सुबहान ने जीत दर्ज की थी। उन चुनावों में अब्दुस सुबहान को कुल 67022 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी और निर्दलीय प्रत्याशी बिनोद कुमार के खाते में 28282 वोट ही दर्ज हो पाए थे। 21404 वोटों के साथ जेएपीएल प्रत्याशी सैयद रुकनुद्दीन अहमद तीसरे और 16723 वोटों के साथ एआईएमआईएम प्रत्याशी चौथे संथान पर रहे थे। NOTA के नाम पर कुल 5160 लोगों ने बटन दबाया था और यह उन चुनावों में छठे स्थान पर रहा था। 2015 में बायसी विधानसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी।