पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण की 71 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं 71 सीटों में अरवल विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर BJP और CPI M-L के बीच में है। BJP ने अरवल विधानसभा सीट से दीपक कुमार शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि CPI M-L ने महानंद सिंह पर दांव खेला है।
पिछली बार अरवल सीट पर RJD प्रत्याशी रवींद्र सिंह और BJP प्रत्याशी चितरंजन कुमार के बीच टक्कर थी, BJP और JDU ने पिछली बार मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन इसबार वह मिलकर चुनाव लड़ रही है ऐसे में RJD ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अरवल सीट पर RJD प्रत्याशी रवींद्र सिंह की जीत हुई थी उन्हें 55295 वोट मिले थे और उन्होंने BJP प्रत्याशी राजेश्वर राज को हराया था जिन्हें 37485 वोट मिले थे