पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं सीटों में अमौर विधानसभा सीट भी आती है जहां पर सीधी टक्कर जनता दल (यूनाइटेड) और कांग्रेस के बीच में है। जनता दल (यूनाइटेड) ने अमौर विधानसभा सीट से सबा जफर को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है जबकि कांग्रेस ने अब्दुल जलील मस्तान पर दांव खेला है।
पिछली बार अमौर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सबा जफर और कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के बीच टक्कर थी। अमौर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है और यहां हिंदू अल्पसंख्यक की भूमिका में हैं। इस सीट पर कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान 1980 के बाद से ज्यादातर काबिज रहे हैं।
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अमौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान की जीत हुई थी। उन्हें 1,00,135 वोट मिले थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी सबा जफर को करीब 52 हजार मतों से हराया था जिन्हें 48,138 मत मिले थे।