Alamnagar vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की आलमनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव लगातार 7वीं बार जीत का परचम लहराया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। बिहार की आलमनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव ने 28680 वोटों के अंतर से आरजेडी प्रत्याशी नबीन कुमार को करारी शिकस्त दी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की आलमनगर विधानसभा सीट पर वोट शेयर की बात करें तो जेडीयू के विजयी प्रत्याशी नरेंद्र नारायण यादव को 48.17 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि आरजेडी उम्मीदवार नबीन कुमार को 34.69 प्रतिशत वोट मिले हैं।
बिहार की आलमनगर विधानसभा सीट पर कुल 212829 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 212012 वोट ईवीएम से और 817 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले गए हैं। वहीं आलमनगर विधानसभा सीट पर नोटा की बात करें तो कुल 4595 यानि 2.16 प्रतिशत लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है।
बता दें कि, 2015 के चुनाव में आलमनगर विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नरेंद्र नारायण यादव ने जीत हासिल की थी। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्याशी चंदन सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार चौथे तथा JAPL प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था।
इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था।
Darbhanga Election Result:दरभंगा में बीजेपी आगे आरजेडी पीछे, BJP-RJD में कड़ी टक्कर
Hayaghat Election Result: हायाघाट विधानसभा सीट में आरजेडी प्रत्याशी भोला यादव आगे, बीजेपी पीछे
Saharsa Election Result: सहरसा में बीजेपी के आलोक रंजन आगे, आरजेडी की लवली आनंद पीछे
Barari Election Result: बरारी विधानसभा सीट पर जेडीयू के बिजय सिंह आगे, आरजेडी के नीरज कुमार पीछे