Agiaon Vidhan Sabha chunav Result 2020: बिहार की अगिआंव विधानसभा सीट के नतीजे का ऐलान हो गया है। इस सीट पर सीपीआई (एमएल) के मनोज मंजिल ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने JDU के प्रभुनाथ प्रसाद 48550 मतों से हरा दिया है।
चुनाव आयोग की बेवसाइट के अनुसार, बिहार की अगिआंव सीट पर सीपीआई (एमएल) के मनोज मंजिल 86327(61.39 प्रतिशत) वोट मिले। वहीं JDU के प्रभुनाथ प्रसाद को 37777 वोट मिले। सीपीआई (एमएल) के मनोज मंजिल कुल 86327 वोट में 85397 ईवीएम से 930 वोट पोस्टल के माध्यम से मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रही JDU के प्रभुनाथ प्रसाद को कुल 37777 वोट में 37232 ईवीएम से और 545 वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से मिले हैं।
2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के बीच गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन था। लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं और एक तरफ भाजपा तथा जनता दाल यूनाइटेड का गठबंधन है और दूसरी तरफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का। लोक जनशक्ति पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है तथा कई अन्य दल भी अलग अलग मैदान में हैं।