कोपरी पाचपाखाडी में 5वीं बार भी चलेगा एकनाथ शिंदे का जादू या केदार दिघे से मिलेगी करारी हार? पढ़ें इस सीट का समीकरण
maharashtra | Oct 30, 2024 11:49 ISTमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। 20 नवंबर को एक ही फेज में राज्य की 288 सीटों पर वोटिंग होगी। ऐसे में कोपरी पाचपाखाडी सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।