World Teachers' Day: छात्र पौधे के समान होते हैं, विद्यालय बगीचा के समान होता है और शिक्षक होते हैं माली के समान। यदि ऐसा हो लर्निंग और टीचिंग का माहौल तो कितना आसान हो जाएगा न पढ़ना और पढ़ाना! दरअसल छात्र और शिक्षक के बीच जब मित्रवत रिश्ते होते हैं तब खेल-खेल में पढ़ा और पढ़ाया जा सकता है। आज लर्निंग बाय डूइंग यानी करके सीखने पर ज़्यादा जोर दिया जा रहा है; यह नई पीढ़ी के लिए शुभ संकेत है। तनाव में पढ़ाई किसी काम की रह नहीं जाती हैं। रटकर पढ़ना बच्चों के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं माने जाते हैं। एक अच्छा शिक्षक डांटता कम और समझाता ज़्यादा है। मानव सभ्यता को सभ्य बनाने में शिक्षक हमेशा आगे रहे हैं।
हाल के दिनों में 'तारे जमीन पर' के निकुंभ सर जैसा कई भारतीय शिक्षक खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। विश्व शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित रंजीत दिसाले सर, फिजिक्स वाला के नाम से मशहूर अलख पांडेय सर, सुपर थर्टी के आनंद कुमार सर और मैथेमैटिक्स गुरू के नाम से मशहूर आरके श्रीवास्तव सर ऐसे शिक्षक हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। यदि आप किसी के जीवन में सुधार ला रहे हैं तो इससे बढ़कर मानवता का कार्य क्या हो सकता है भला! भारत आज यदि विश्व पटल पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तो इसमें योगदान भरतीय शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों का भी है।
बच्चे जिस ढंग से सीखना चाहे शिक्षक होने के नाते हमें उन्हीं ढंग से सिखाना चाहिए। बच्चे को खुलकर बोलने की छूट देना अच्छे शिक्षकों की निशानी होती है। बच्चों के अंदर जिज्ञासा को पनपने देना चाहिए। एक अच्छा शिक्षक गलतियों पर छात्र को डांटता कम जबकि समझाता ज़्यादा है। बच्चे गलतियों से भी सीखते हैं और शिक्षा का मूल उद्देश्य सिखाना ही तो है। इसलिए यदि कॉन्सेप्ट को बच्चे अपने ढंग से कोरिलेट करते हैं और यदि वह कोरिलेशन तर्कसंगत है तो इसमें बुरा क्या है? तर्कसंगत न है तब उदार ढंग से बच्चों को समझाना चाहिए।
दरअसल जिसे हम टीचिंग कहते हैं वह माइक्रो स्तर से गुजरता है। तब जाकर बच्चे शत-प्रतिशत विषयवस्तु को आत्मसात कर पाते हैं। 'तारे जमीन पर' के 'निकुंभ सर' बनना है तो 'ईशान' जैसे असक्षम बालक को भी जीनियस बनाना होगा। इस साल अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का थीम है "शिक्षा का परिवर्तन शिक्षकों के साथ शुरू होता है।" इसलिए उम्मीद है कि, परिवर्तन लाने के परिचायक सभी शिक्षक कमोबेश 'निकुंभ सर' की भूमिका निभा रहे होंगे।