Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET PG 2024: क्या जारी नहीं होगी नीट पीजी परीक्षा की आंसर-की, कब आएगा रिजल्ट? कैसे होगी मार्क्स की कैलकुलेशन

NEET PG 2024: क्या जारी नहीं होगी नीट पीजी परीक्षा की आंसर-की, कब आएगा रिजल्ट? कैसे होगी मार्क्स की कैलकुलेशन

जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा में भाग लिया था वे सभी अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आधिकारिक अधिसूचना बुलेटिन में साझा की गई जानकारी के अनुसार मेडिकल बोर्ड द्वारा NEET PG 2024 उत्तर कुंजी 2024 जारी नहीं की जाएगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 21, 2024 20:26 IST, Updated : Aug 21, 2024 20:26 IST
नीट पीजी 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी नहीं होगी जारी
Image Source : PEXELS नीट पीजी 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी नहीं होगी जारी

NEET PG 2024: जो उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी को अब अपने परिणाम का इंतजार है। ऐसी उम्मीद है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जल्द ही नीट पीजी परीक्षा के रिजल्ट को जारी करेगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एक बार परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि नतीजे कब और किस समय जारी किए जाएंगे। 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड नीट पीजी 2024 के लिए उत्तर कुंजी जारी नहीं करेगा। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, 'एनबीईएमएस उत्तर कुंजी सहित परीक्षा की किसी भी सामग्री को साझा करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा।'

NEET PG 2024 के अंकों की कैलकुलेशन कैसे होगी?

मेडिकल बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, NEET PG 2024 के परिणाम AIIMS नई दिल्ली द्वारा अपनाई गई नॉर्मलाइजेशन पद्धति के समान ही तैयार किए जाएंगे। इस पद्धति का उपयोग INICET सहित AIIMS की विभिन्न मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी किया जाता है।

NEET PG 2024 के अंकों को सामान्यीकृत किया जाएगा और उन्हें प्रतिशत अंकों में परिवर्तित किया जाएगा। प्रतिशत अंक उन उम्मीदवारों के प्रतिशत को दर्शाता है जिन्होंने परीक्षा में विशिष्ट प्रतिशत के बराबर या उससे कम अंक प्राप्त किए हैं। बंचिंग प्रभाव से बचने और दो उम्मीदवारों के बीच संबंधों को कम करने के लिए प्रतिशत अंक की गणना सात दशमलव स्थानों तक की जाएगी।

AIIMS नॉर्मलाइजेशन दस्तावेज़ के अनुसार, प्रत्येक समूह (शिफ्ट) के टॉपर (उच्चतम स्कोर) को 100 का समान प्रतिशत मिलेगा, जो वांछनीय है। उच्चतम और निम्नतम स्कोर के बीच प्राप्त अंकों को उचित प्रतिशत में परिवर्तित किया जाता है।

स्कोरिंग की इस पद्धति में, प्रत्येक पेपर में उच्चतम स्कोर 100 पर्सेंटाइल होगा जो दर्शाता है कि 100% उम्मीदवारों ने उस शिफ्ट के उच्चतम स्कोरर/टॉपर के बराबर या उससे कम अंक प्राप्त किए हैं। उदाहरण के लिए, शिफ्ट 1 में, यदि उच्चतम स्कोर 80% है; शिफ्ट 2 में, यदि उच्चतम स्कोर 82% है; शिफ्ट 3 में, यदि उच्चतम स्कोर 78% है; और शिफ्ट 4 में, यदि उच्चतम स्कोर 79% है, तो सभी उच्चतम स्कोर को उनके संबंधित समूह/शिफ्ट के लिए 100 पर्सेंटाइल में सामान्यीकृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े लिखे हैं Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के 'जेठालाल'?

ये हैं देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, एक से भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी सेट
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement