why the water tank is round in shape: हम सबके जीवन में पानी की एक अहम भूमिका होती है या यूं कहें कि जल ही हमारे जीवन का आधार है। बिना पानी के हम इस पृथ्वी पर जीवन की कल्पनी भी नहीं कर सकते। क्या मनुष्य, क्या पशु, क्या पक्षी, पानी सभी जीवों के लिए जीवन का आधार है। पानी हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में बेहद अहम किरदार निभाता है और बहुत सी और भी आवश्यक्ताओं को पूरा करता है। इन सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम सभी लोग पानी को टंकियों में स्टोर करते हैं। ज्यादातर टंकी को घर पर सबसे ऊंचे स्थान पर रखा जाता है। लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि टंकी आखिर गोल शेप में ही क्यों होती है, किसी दूसरे आकार में क्यों नहीं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस खबर के जरिए यही बताएंगे कि पानी की टंकी का आकार गोल ही क्यों होता है।
ये है असली वजह
आपने इस बात पर तो गौर किया ही होगा कि सरकारी पानी की टंकी हो जिससे पानी घरों में सप्लाई किया जाता है या फिर घर की छत पर रखवाई हुई खुद की टंकी, दोनों का आकार गोल ही होता है। अब सवाल यही है आखिर ऐसा क्यों? आपको बता दें कि इसके पीछे भी एक साइंटिफिक रीजन है। पानी की टंकी का गोल आकार पानी को लंबे समय तक सेफली स्टोर करने के लिए डिजाइन किया गया है। क्यों कि जब भी किसी गहरी वस्तु में पानी को भरा जाता है तो उसके चारों तरफ से जोरदार दबाव पड़ता है। इससे उसके फटने या फूटने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन पानी की टंकी के सिलेंड्रिकल यानी लंबे गोल शेप में होने के कारण दबाव आसानी से ऑल सर्फेस पर बराबरी से बंट जाता है। साइंस के मुतबिक अगर टंकी चौकोर हो तो उसके कौनों पर पानी का ज्यादा दबाव पड़ने के कारण उसके खुलने खतरा अधिक होता है।
टंकी पर बनी पट्टियों का क्या है काम
आपको बता दें कि टंकी की गोल शेप ही नहीं बल्कि उसपर बनी हुई उभरी सी पट्टियां का भी अहम रोल होता है। काफी लोगों को लगता है कि टंकी पर बनी ये पट्टी उसकी शोभा या डिजाइन के लिए बनाई जाती हैं। लेकिन इसके पीछे भी एक महत्वपूर्ण कारण है। टंका बनी ये लाइनें या पट्टियां टंकी को मजबूती प्रदान करती हैं। जब गर्मी अपने चरम पर होती है तो ये ही पट्टियां टंकी को फैलने और डेमेज होने से बचाती हैं। साथ ये पानी के दबाव को भी कंट्रोल करने में मदद करती हैं।
ये भी पढ़ें- आप जानते हैं कि माउंटेन और हिल में क्या होता है अंतर? यहां पढ़ें पूरी डिटेल