Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है '420 राहुल मोदी'? IAS परीक्षा के रिजल्ट से है कनेक्शन

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है '420 राहुल मोदी'? IAS परीक्षा के रिजल्ट से है कनेक्शन

ज 2019 की IAS परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है और आज ही सोशल मीडिया पर '420 राहुल मोदी' ट्रेंड हो रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 04, 2020 21:04 IST
why rahul modi 420 trending on social media- India TV Hindi
Image Source : FILE why rahul modi 420 trending on social media

नई दिल्ली। आज 2019 की IAS परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है और आज ही सोशल मीडिया पर '420 राहुल मोदी' ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड का कनेक्शन भी IAS परीक्षा के रिजल्ट से ही है। दरअसल परीक्षा में 420वां रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का नाम राहुल मोदी है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड हो रहा है। यूपीएससी द्वारा आज 4 अगस्त 2020 को परिणामों के लिए जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है, उनका रोल नंबर 6303184 है। वहीं, जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा  ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा और वर्ष 2019 के टॉपर्स की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है।

आपको बता दें कि इस बार यूपीएससी ने कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य लोक सेवाओं के लिए अनुशंसा की है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 

परीक्षा में पास हुए छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी । उन्होनें कहा "सिविल सेवा परीक्षा, 2019 को सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी उज्ज्वल युवाओं को बधाई! सार्वजनिक सेवा का एक रोमांचक और संतोषजनक कैरियर आपक इंतजार कर रहा है। मेरी शुभकामनाएं!''

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement