Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आखिर उम्मीदवार क्यों कर रहे UPPCS और RO/ARO परीक्षा का विरोध, यहां समझें इस हंगामे का गणित

आखिर उम्मीदवार क्यों कर रहे UPPCS और RO/ARO परीक्षा का विरोध, यहां समझें इस हंगामे का गणित

UPPCS और RO/ARO परीक्षा का विरोध तेजी से उठ रहा है। ऐसे में हमें समझना होगा कि आखिर छात्र यह विरोध क्यों कर रहे हैं?

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Shailendra Tiwari Published on: November 12, 2024 22:33 IST
UPPCS और RO/ARO परीक्षा का विरोध- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA क्यों हो रहा UPPCS और RO/ARO परीक्षा का विरोध

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उम्मीदवार विरोध तक रहे हैं। आज भी यह हंगामा दिन भर छिट-पुट चलता रहा। बीते दिनों छात्र उग्र हो गए और बैरिगेटिंग तोड़ दी, जिसपर पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। प्रदर्शन अभी भी चल रहा है और छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला...

क्यों शुरू हुआ बवाल?

यूपी लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रीलिम्स परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की, बस यहीं से यह पूरा बवाल खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 5 नवम्बर को एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रीलिम्स परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र की कमी की वजह से नियमों के मुताबिक एक से ज़्यादा दिन और दो पालियों में परीक्षा कराई जाएंगी।

इसके अलावा, इम्तिहान में मूल्यांकन के लिए एक्सपर्ट्स की राय से बनाया गया एक फार्मूला भी बताया। जिसमें बताया गया कि पर्सेंटाइल स्कोर के लिए शिफ्ट में जितने अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी हुए, उसे इस संख्या को गुना करेंगे कि अभ्यर्थी को जितने नम्बर मिलेंगे, फिर इसे जितने अभ्यर्थी शिफ्ट में इम्तिहान दे रहे हैं, से भाग करेंगे(जितनो को एडमिट कार्ड जारी होता है सब इम्तिहान नहीं देते) और फिर इसके बाद 100 से गुणा करेंगे। ये पूरी प्रकिया कंप्यूटर प्रोग्राम के ज़रिए होगी।

बड़ी वजह मूल्यांकन का फार्मूला

बस छात्रों ने आयोग के इन फैसलों का विरोध शुरू कर दिया, जो अभी लगातार जारी है। अभ्यर्थी अलग-अलग शिफ्ट में इम्तिहान का विरोध कर रहे है जिसकी बड़ी वजह मूल्यांकन का फार्मूला है। उनके मुताबिक इस फॉर्मूले से जिस शिफ्ट में जितने ज्यादा अभ्यर्थी होंगे अभ्यर्थी को उतने ज़्यादा नम्बर मिलेंगे। जिस शिफ्ट में कम अभ्यर्थी होंगे उसमें अभ्यर्थी ने नम्बर कम हो जाएंगे।

पहले भी हो चुका प्रदर्शन

अपनी इन्हीं मांग को लेकर पहले भी हजारों छात्रों ने 21 अक्टूबर को पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर आयोग का घेराव करके सड़क पर ही प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी युवाओं ने ‘नो नॉर्मलाइजेशन’ और ‘एक दिन, एक शिफ्ट’ की मांग को लेकर विरोध किया था।

कब होंगे एग्जाम?

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 7 और 8 दिसंबर को 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें पहली पहली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।

वहीं, आरओ-एआरओ की प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। दोनों दिनों को मिलाकर परीक्षा का आयोजन कुल 3 पालियों में होगा। तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर को किया जाएगा। 22 दिसंबर को पहली पाली सुबह 09:00 से 12:00 बजे, दूसरी पाली दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक और 23 दिसंबर को तीसरी पाली की परीक्षा 09:00 से 12:00 बजे तक होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement