
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से JEE Main 2025 पेपर 2 के परिणाम(बी आर्क और बी प्लानिंग) को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं। बी आर्क में पटने नील संदेश ने 100 एनटीए स्कोर के साथ टॉप किया है और बी प्लानिंग में सुनिधि सिंह ने 100 NTA स्कोर टॉप किया है। आइए नीचे खबर में बी आर्क और बी प्लानिंग के टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट को देखते हैं।
बी आर्क टॉप 10 टॉपर
- पटने नील संदेश
- आरव गर्ग
- तनिष्का यादव
- सुनिधि सिंह
- रक्षा दिनेश हेगड़े
- ईशान शिवकुमार
- जी अदिति
- साकेत वेमपल्ली
- स्वस्ति सिंघल
- आंशी मिस्त्री
बी प्लानिंग टॉप 10 टॉपर्स
- सुनिधि सिंह
- ध्रुव राहुल पाठक
- काला साई सृजना
- अनीश देब
- प्रीतीश नंदी
- वरद विनायक अंतरकर
- आदित्य नायक
- प्रत्यूष राज
- स्वस्ति सिंघल
- ज्योतिरादित्य चौधरी
जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2(2ए और 2बी), बीआर्क(पेपर 2ए) और बीप्लानिंग(पेपर 2बी) कार्यक्रमों के लिए परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी को किया गया था। परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई थी। जेईई मेन 2025 सेशन 1 के पेपर 2A में (बीआर्क) के लिए आवेदन करने वाले 63481 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 44144 ने परीक्षा दी थी। वहीं, पेपर 2 2B (बी प्लानिंग) के लिए 28335 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 18596 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से परीक्षा 289 शहरों (भारत के बाहर 12 शहरों सहित) के 391 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।