दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समय सीबीआई की गिरफ्त में हैं। उन पर नई शराब नीति के तहत घोटाले करने का आरोप लगा है। सीबीआई मनीष सिसोदिया से इस घोटाले से संबंधित सवाल-जवाब कर रही है। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ एक अर्जी दाखिल की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया से कहा कि सिर्फ इसलिए कि घटना दिल्ली में हुई, आप यहां नहीं आ सकते; आपके पास और उपाय हैं। कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी है और उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है। फिलहाल वह CBI की रिमांड में ही रहेंगे। वहीं, अपनी गिरफ्तारी के दौरान मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी का जिक्र किया था। सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी काफी बीमार हैं और वो घर पर अकेली है। इसके बाद से लोग उनकी पत्नी के बारे में जानने को उत्सुक हो गए। आइए जानते हैं सिसोदिया कि पत्नी के बारे में.....
जानें कौन हैं इनकी पत्नी?
वहीं आज मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें पूरे देश के लोग जानते हैं, पर उनकी पत्नी के बारे में शायद ही कोई जानता हो। मनीष सिसोदिया की पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया है। खबरों की मानें तो सीमा सिसोदिया ने पूर्व IT प्रोफेशनल हैं। सीमा का मायका यूपी के अलीगढ़ में है। उन्होंने कासिमपुर से हाईस्कूल की पढ़ाई की है। इसके बाद उनकी आगे की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी की। नौकरी छोड़ने के बाद सीमा हाउसवाइफ हैं। सीमा की शादी साल 1998 में मनीष सिसोदिया से हुई। इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम मीर सिसोदिया है।
केजरीवाल ने भी बताया था बीमार
बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को ये बताया थी कि सीमा की तबियत इन दिनों काफी खराब रहती है। केजरीवाल ने कहा था "मनीष जी की पत्नी एक गंभीर बीमारी मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं। इस रोग में शरीर पर मस्तिष्क का नियंत्रण धीरे-धीरे कम हो जाता है। मनीषजी का बेटा विदेश में पढ़ता है। वह अब घर में अकेली है। मैंने उनसे कहा कि मनीष जी एक बहादुर व्यक्ति हैं और हर भारतीय को मनीष जी पर गर्व है।"
इसे भी पढ़ें-
दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल लान्च कर सकती है 18 नए कोर्स, कुलपति ने की घोषणा