Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IDBI बैंक में निकली भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें क्या है एलिजबिलिटी क्राइटेरिया

IDBI बैंक में निकली भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें क्या है एलिजबिलिटी क्राइटेरिया

बैंक सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 10, 2024 15:05 IST
IDBI बैंक में निकली भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई- India TV Hindi
Image Source : FILE IDBI बैंक में निकली भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

अगर आप बैंक सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव - सेल्स एंड ऑपरेशन्स (ईएसओ) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2024 है, कैंडिडेट्स इस तारीख तक अप्लाई कर दें। ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि 1 दिसंबर, 2024 है।

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 1000 पदों को भरा जाएगा। इसमें- 

  • यूआर: 448 पद
  • एसटी: 94 पद
  • एससी: 127 पद
  • ओबीसी: 231 पद
  • ईडब्ल्यूएस: 100 पद
  • पीडब्ल्यूबीडी: 40 पद

पात्रता मानदंड

जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास सरकार/सरकारी निकायों जैसे एआईसीटीई, यूजीसी आदि द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 

इन भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर, 1999 से पहले और 1 अक्टूबर, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल हैं)।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट (ओटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी), व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) और भर्ती पूर्व चिकित्सा परीक्षण (पीआरएमटी) शामिल हैं। ऑनलाइन टेस्ट में लॉजिकल रीजनिंग, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता/कंप्यूटर/आईटी से प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट है।

उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर दिए जाने पर, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक-चौथाई या 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IAS और IFS में क्या होता है अंतर? जानें 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement