Sunday, September 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, वैकेंसी डिटेल समेत जानें सभी जरूरी विवरण; आवेदन शुरू

ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, वैकेंसी डिटेल समेत जानें सभी जरूरी विवरण; आवेदन शुरू

ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया हा। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की योग्यता और संबंधित सभी जरूरी डिटेल को उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 12, 2024 22:11 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में कांस्टेबल  कारपेंटर, मेसन, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटनरी, कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट और केनेलमैन के पद शामिल हैं। 

क्या है लास्ट डेट 

इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार 9 सितंबर तक या उससे पहले अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 330 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • कांस्टेबल पायनियर (बढ़ई, राजमिस्त्री, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन) - 202 पद
  • हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा (पुरुष/महिला)- 9 पद
  • कांस्टेबल पशु परिवहन (पुरुष/महिला)- 115 पद
  • कांस्टेबल केनेलमैन (केवल पुरुष)- 4 पद

सिलेक्शन प्रोसेस 

उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

शैक्षिक योग्यता 

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन जमा करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ लें।

आयु सीमा 

  • कांस्टेबल पायनियर (बढ़ई, राजमिस्त्री, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन) - 18 से 23 वर्ष
  • कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट - 18 से 25 वर्ष
  • हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल केनेलमैन - 18 से 27 वर्ष

कैसे करें अप्लाई 

इच्छुक व्यक्ति recruitment.itbpolice.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सभी निर्देशों को पढ़ें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय एक वास्तविक और कार्यात्मक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करें। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑफ़लाइन प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कौन सी है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी?

NIRF Ranking 2024: भारत में इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट के लिए कौन से कॉलेज बेस्ट, देखें यहां टॉप संस्थानों की लिस्ट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement