Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रेलवे ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें यहां कंप्लीट डिटेल

रेलवे ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें यहां कंप्लीट डिटेल

अगर आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती निकली है। आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए कौन अप्लाई कर सकता है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 16, 2024 14:42 IST, Updated : Nov 16, 2024 14:42 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारकि वेबसाइट पर शुरू की जा चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरआरसी/ईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org और rrcrecruit.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 है। यह भर्ती खेल कोटे के तहत की जाएगी।

रिक्तियों का विवरण

  • ग्रुप ‘सी’, लेवल-4/लेवल-5: 5 पद
  • ग्रुप ‘सी’ लेवल-2/लेवल-3: 16 पद
  • ग्रुप ‘डी’ लेवल-1(7वीं सीपीसी): 39 पद

क्या है एलिजिबिलिटी? 

शैक्षिक योग्यता

  • लेवल – 4 या लेवल – 5: किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से किसी भी विषय में स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • लेवल – 2 या लेवल – 3: कक्षा 12वीं (10+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। शैक्षिक योग्यता किसी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्था आदि से होनी चाहिए। या मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास और एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हो या सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्था आदि से कक्षा 10वीं पास।
  • लेवल – 1: कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण या आईटीआई उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी)।

आयु सीमा

  • इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना की तिथि 01.01.2025 होगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में 50 अंकों के लिए मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धि का मूल्यांकन, 40 अंकों के लिए खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस और ट्रायल के दौरान कोच के अवलोकन और 10 अंकों के लिए शैक्षिक योग्यता शामिल है। भर्ती प्रक्रिया के लिए ई-कॉल लेटर आरआरसी/ईआर की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक* और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 है। शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिरकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

बिहार में एक पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है? 

JEE Main 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या एज लिमिट है? 

ये हैं टॉप 6 फास्टेस्ट ग्रोइंग नौकरियां, एक भी मिल गई तो लाइफ सेट

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement