AIMA MAT December 2024: अगर आप भी एमएटी परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अखिल भारतीय प्रबंधन संघ यानी AIMA द्वारा MAT दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर शुरू किया गया है। इसके लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिरकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए अप्लाई करने के लिए कौन एलिजिबल है? इस सवाल के जवाब को आज हम इस खबर के जरिए जानेंगे।
AIMA MAT December 2024: क्या है एलिजिबिलिटी?
MAT दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए प्वाइंट्स से एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
- स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
AIMA MAT December 2024: आवेदन शुल्क
MAT दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना हेगा।इसके लिए आवेदन शुल्क ₹2100 है। उम्मीदवार ₹1500 का अतिरिक्त शुल्क देकर अतिरिक्त परीक्षा मोड का विकल्प चुन सकते हैं।
AIMA MAT December 2024: कब होगी परीक्षा?
शेड्यूल के अनुसार, AIMA MAT दिसंबर 2024 परीक्षा 7 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा का दूसरा चरण 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए पंजीकरण 15 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
अभ्यर्थी MAT को पेपर आधारित टेस्ट (PBT) या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) या पेपर आधारित टेस्ट और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (PBT+CBT) या कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 और कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 (CBT 1 + CBT 2) के रूप में ले सकता है।
ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा? IIM में हुआ एडमिशन