Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. किस IIT की कितनी फीस, कौन सी है सबसे सस्ती? यहां जानें पूरी डिटेल

किस IIT की कितनी फीस, कौन सी है सबसे सस्ती? यहां जानें पूरी डिटेल

12वीं के बाद अपनी पढ़ाई को इंजीनियरिंग की तरफ बढ़ाने के इच्छुक हर छात्र की पहली पसंद IIT ही होती है। लेकिन क्या आपको पता है बीटेक कि लिए किस IIT में कितनी फीस लगती है? चो चलिए बिना विलंब किए इस खबर के जरिए आइए जानते हैं।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 08, 2024 12:52 IST, Updated : Jun 08, 2024 12:52 IST
किस आईआईटी की फीस है सबसे सस्ती
Image Source : PEXELS किस आईआईटी की फीस है सबसे सस्ती

PCM(फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) से अपनी 12वीं की पढ़ाई करना वाले और आगे इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रखने वाले लगभग हर छात्र का ख्वाब IIT से पढ़ने का होता है। IIT में दाखिले के लिए JEE(Mains, Advanced) को क्वालिफाई करना होता है, जिसके बाद ही IIT में एडमिशन मिल सकता है। इन सब से अलग एक प्रश्न उम्मीदवारों के मन में हमेशा रहता ही है कि IIT में बीटेक के लिए कितनी फीस लगती है और किस आईआईटी की सबसे कम फीस है। तो चलिए आज हम आपको इस खबर के जरिए इन सवालों के जवाब देते हैं। 

सबसे पहले आपको बता दें कि भारत में कुल 23 IIT हैं, जिनके फीस स्ट्रक्चर में भी अंतर है। इन 23 IIT में सबसे कम फीस आईआईटी धनबाद की है, जिसमें प्रति सेमेस्टर 1,07,800 रुपये फीस लगती है। आप नीचे दी गई सूची के माध्यम से किस IIT की फीस बीटेक के लिए कितनी है, देख सकते हैं।

  • IIT (BHU) Varanasi-  1,20,700
  • IIT Bhilai (IIT C)- 1,08,000 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Bhubaneswar (IITBBS)- 1,43,000 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Bombay (IITB)- 1,19,750 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Delhi (IITD)- INR 1,07,800 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Dhanbad (IITDHN) – 1,00,000 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Dharwad- 1,22,876 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Gandhinagar (IITGN)- 1,28,500 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Goa- 1,22,876 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Guwahati (IITG)- 1,11,750 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Hyderabad (IITH)- 1,19,000 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Indore (IITI)- 1,28,650 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Jammu- 1,15,300 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Jodhpur (IITJ)- 1,18,275 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Kanpur (IITK)- 1,12,142 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Kharagpur (IITKGP)- 1,48,700 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Madras (IITM)- 1,12,663 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Mandi- 1,20,350 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Palakkad (IITPKD)- 1,12,600 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Patna (IITP)- 1,13,300 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Roorkee (IITR)- 1,18,480 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Ropar (IITRPR)- 1,13,650 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • IIT Tirupati (IITTP)- 1,12,700 रुपये प्रति सेमेस्टर 

नोट: उक्त 23 IIT के फीस डेटा को Shiksha.com से लिया गया है।  

ये भी पढ़ें- SSC CHSL 2024 की बदली परीक्षा तारीखें, अब इन डेट्स पर होंगे एग्जाम; देखें पूरा शेड्यूल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement