UP board 10th, 12th results 2024: जो कैंडिडेट्स यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनको अब अपने परिणाम का इंतजार है। उनके इस इंतजार को त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा बहुत जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा नतीजों आधिकारिक वेबासइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम इस महीने के आखिरी में घोषत किए जानें की उम्मीद है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि नतीजों को कब और किस समय जारी किया जाएगा। परिणाम घोषित हो जानें के बाद छात्र-छात्राओं को चेक करने के लिए अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करना होगा। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड ने 12 दिनों के रिकॉर्ड समय में 2.85 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया।
इन वेबसाइट्स पर नतीजे को चेक कर सकेंगे
- result.upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
कब आयोजित हुए थे एग्जाम
इस वर्ष, बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी। कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से कक्षा 10 के 29,47,311 छात्र और कक्षा 12 के 25,77,997 छात्र हैं।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी तारीखें पर 2 पालियों में आयोजित की गईं। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक थी।
पिछले साल कब जारी हुए थे रिजल्ट
पिछले साल 2023 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किए गए थे। कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 25,721,002 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, इसमें 19,41,717 छात्र पास हुए थे। वहीं पास पर्सेंटेंज की बाते करें तो वो 75.52 फीसदी रहा था। जबकि कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 28,54,879 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 25,65,176 पास हुए थे। वहीं इसका पास पर्सेंटाइल 89.78% था।
ये भी पढ़ें- पहली बार भारत में कब आए थे अंग्रेज?