Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. फिर टल गए DUSU चुनाव के रिजल्ट? यूनिवर्सिटी ने अब बताई नई तारीख

फिर टल गए DUSU चुनाव के रिजल्ट? यूनिवर्सिटी ने अब बताई नई तारीख

DUSU चुनाव के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। यूनिवर्सिटी ने छात्रों के भविष्य के देखते हुए इसी माह यानी नवंबर में ही रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 20, 2024 18:07 IST
DUSU Result - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO DUSU के रिजल्ट जारी होने का तारीख तय कर दी गई है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने DUSU चुनाव यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव के रिजल्ट की तारीखों को टाल दिया है। बता दें कि छात्रों को इस रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार है, लेकिन इसे तारीख को लेकर यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर टाल दिया है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इसी माह के अंत में इस चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।

कब आएंगे रिजल्ट?

DUSU चुनाव 2024-25 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) चुनाव 2024-25 के नतीजे इसी माह में जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के DUSU चुनाव 2024-25 के लिए वोटों की गिनती 25 नवंबर को की जाएगी। 

बता दें कि देरी का कारण सफाई का काम पूरा न होना है, जिसमें 190 स्थानों को पोस्टर वगैरह हटाने के लिए चिन्हित किया गया है। निरीक्षण समिति ने इस काम की प्रगति को असंतोषजनक पाया, जिसके कारण प्रशासन ने एक बार फिर रिजल्ट स्थगित कर दिए।

इससे पहले डूसू चुनाव के रिजल्ट पहले 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन लगभग 3 महीने की देरी हो गई है। यह स्थगन दिल्ली हाईकोर्ट के एक निर्देश के बाद हुआ है, जिसके तहत डीयू को सफाई पर एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने की आवश्यकता थी और वोटिंग को केवल तभी आगे बढ़ने की अनुमति दी गई थी, जब काम उसके संतोष के अनुसार पूरा हो गया हो।  वहीं, डीयू ने पहले 21 नवंबर को केंद्रीय पैनल और कॉलेज स्तर के चुनावों के लिए मतगणना आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन लगातार गंदगी के मुद्दों ने समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है।

1.45 लाख उम्मीदवारों ने लिया था भाग

27 सितंबर को यूनिवर्सिटी में DUSU चुनाव 2024-25 का आयोजन हुआ था, जिसमें 1.45 लाख उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मतदान प्रतिशत एक दशक से भी कम समय में सबसे कम रहा है। बता दें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव सहित केंद्रीय पैनल के सदस्यों के चुनाव के लिए इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को 24 घंटे पुलिस निगरानी वाले स्ट्रांग रूम में रखा गया था।

ये भी पढ़ें:

IDBI बैंक में निकली नौकरियों की भरमार, तैयारी करने वाले ध्यान दें कल से शुरू हो रहे आवेदन

क्या RRB ALP भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी? जानें पूरी डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement